फुटबाल ग्राउंड पर बने अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, पुलिस ने अतिक्रमणकारियों को मौके से हटाया

By: Nooman Babar
Feb 20, 2023
201

सेवराई : (गाजीपुर)बारा गांव के पूर्वी खेल मैदान की बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य शुरू होने के दौरान रविवार को कई घंटे तक हंगामेपूर्ण स्थिति रही। मैदान में अतिक्रमण कर मकान का दरवाजा व सीढ़ी बना चुके अतिक्रमणकारियों ने बाउंड्रीवाल निर्माण का विरोध किया तो पुलिस बुलानी पड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अतिक्रमणकारियों को समझा कर मामला शांत कराया।

पूर्वी फुटबाल ग्राउंड बारा की बाउंड्रीवाल की लंबे समय से मांग की जा रही थी। ग्राम पंचायत की ओर से मैदान पर चहारदीवारी का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। फुटबाल मैदान में पहले से ही कुछ अतिक्रमणकारियों ने अपने  मकान का दरवाजा खोलकर मैदान की जमीन पर सीढ़ी बना चुके हैं। रविवार को मैदान में अतिक्रमण कर बनाई गई सीढ़ी को बुलडोजर से तोड़कर चहारदीवारी निर्माण के लिए नींव की खुदाई शुरू की गई तो अतिक्रमणकारियों ने रास्ते को लेकर इसका विरोध शुरू कर दिया। ग्राम प्रधान आजाद खान ने उन्हें काफी समझाने की कोशिश की। लेकिन जब अतिक्रमणकारी नहीं माने तो उन्होंने इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों सहित पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अतिक्रमणकारियों को सरकारी नियमों का हवाला देते हुए मौके से हटाया।

बारा गांव के पूर्वी फुटबाल मैदान की बाउंड्रीवाल नहीं होने के कारण पट्टे की जमीन पर मकान बनाकर रह रहे धोबी समाज के कुछ लोगों ने मैदान में ही घर का दरवाजा खोलकर सीढ़ी बना लिए थे। खेल मैदान में ही अपने मवेशियों को भी बांधने लगे। जिससे खिलाड़ियों को खेलने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। खिलाड़ियों द्वारा लंबे समय से मैदान के बाउंड्रीवाल की मांग की जा रही थी। खिलाड़ियों की मांग पर ग्राम पंचायत की ओर से मैदान के बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए नींव की खुदाई शुरू की गई। इसके पूर्व मैदान में बनाई गई पक्की सीढ़ी को बुलडोजर से तोड़ा गया तो अतिक्रमणकारियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। जिसपर पुलिस बुलानी पड़ी। ग्राम प्रधान आजाद खान ने बताया कि मैदान में दरवाजा खोलने वाले लोगों का दूसरे तरफ से रास्ता है। उन्हें आने - जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।


Nooman Babar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?