शिवालय सजाएं गए महा शिवरात्रि धूमधाम से आज मानने गए

By: Shakir Ansari
Feb 18, 2023
160

आज पूरे देश में महाशिवरात्रि मनाई जा रही है। 

महादेव को प्रसन्न करने और उनकी आराधना के लिए महाशिवरात्रि का त्योहार बहुत ही खास माना जाता है।

आज घर-घर और गली-गली हर-हर महादेव की गूंज सुनाई दे रही है।

हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है।  

चंदौली : जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के शिवाले चौकी के अंतर्गत धूम धाम से शिवरात्रि का त्योहार मनाए गए, देखने में प्रशासन भी मुस्तैद नजर आई, शिवाला चौकी प्रभारी प्रियंका सिंह, अपने मय फोर्स के साथ ड्यूटी पर तैनात रही, चोर उचक्को पर प्रियंका सिंह की पैनी नजर थी, पूरे मेल में फोर्स के साथ भ्रमण करती रही,शिव बारात शान्ति पूर्व संपन्न हुई ।आदिदेव शिव और शक्ति की प्रतीक पार्वती के विवाह का पर्व महाशिवरात्रि शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। शिवालयों पर मंदिर व आस पास विद्युत झालरों, फूल मालाओं से आकर्षक ढंग से सजाया गया।  शिवालयों से भव्य शिव बरात भी निकाली गई। इसके साथ ही कहीं एक दिवसीय, कहीं दो तो कहीं तीन दिवसीय मेले का आयोजन भी किया गया। 

नगर के आरपीएफ कॉलोनी व डीजल कॉलोनी शिव मंदिर पर अखंड हरिकीर्तन की शुरूआत हुई शनिवार की भोर से यहां जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक के साथ पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई। शिव बारात आरपीएफ कॉलोनी, शास्त्री कालोनी, इंडियन इंस्टीट्यूट कॉलोनी, रेलवे स्टेशन तक पहुंची  और यहां से होते हुए वापस मंदिर पर पहुंच कर समाप्त हुआ।  मंदिर के समीप मेला लगा रहा इसी तरह शिवाले, मानसनगर, डीजल कॉलोनी, शाहकुटी, काली महाल चतुर्भुजपुर सहित अन्य शिवालयों को सजाया गया है। वही क्षेत्र के बिलारीडीह शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर दो दिवसीय मेला लगता है इसके लिए यहां दुकाने सजी हुई दिखाई दी। मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया था । मंदिर के समीप मैदान में झुला, जादू का खेल, ट्वाय ट्रेन आदि के स्टाल लगाए गए, इसके साथ ही चाट पकौड़ी, चाउमिन, गोलगप्पे, मंचुरियन, मोमोज, खिलौने, गुब्बारे की दुकानें भी सजी रही।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?