इंटरनेशनल वी लव यू फाउंडेशन की ओर से भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन

By: Surendra
Feb 15, 2023
108

नवी मुंबई : "इंटरनेशनल वी लव यू फाउंडेशन एनजीओ एसोसिएटेड विद द यूएन डीजीसी" इस संस्था चेयर वुमन "झांग गिल जा" के द्वारा दिनांक 12th फरवरी, 2023 को नेरुल तेरना हॉस्पिटल (नवी मुंबई) में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया। यह 509 वा विश्व रक्तदान ड्राइव है। इस ब्लड डोनेशन कैंप में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कुल 250 लोगों ने इस ब्लड डोनेशन कैंप में भाग लिया और कुल 200 लोगों ने रक्तदान किया और कुल 200 बॉटल्स का रक्तदान किया गया। 

इस रक्तदान शिविर में सभी लोग जोश से भरे हुए थे। हर एक के चेहरे पर सुंदर मुस्कान छाई हुई थी। हर एक जन अपने हृदय में संतुष्ट महसूस कर रहे थे की आज सभी ने पूरी उत्सुकता से रक्तदान शिविर में भाग लिया ताकि रक्तदान के द्वारा किसी को जीवन मिल सके। यह ब्लड डोनेशन कैंप सच में दुनिया के सभी लोगों के लिए एक सुंदर संदेश है और ब्लड डोनेट करने के महत्व को जागरूक करता है। आज बहुत से लोग समय पर ब्लड ना मिलने के कारण मृत्यु के द्वार पर जाते है। यह ब्लड डोनेशन कैंप किसी को जीवन प्रदान करने का सामर्थ्य रखता है। रक्तदान करना यह एक महान दयालुता का कार्य है।जहां कही प्रेम की जरूरत है वहां हम हमेशा माता के हृदय और मन से सहभागी होंगे।


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?