To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : नोमान बाबर
सेवराई : (गाजीपुर) रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बारा के पास खान इलेक्ट्रानिक पर बिजली विभाग ने मंगलवार को कैंप का आयोजन कर उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान किया। इस दौरान बिल जमा, बिल सुधार के साथ चार नए कनेक्शन दिए गए। एसडीओ कमलेश प्रजापति ने बतया कि बकाया जमा नहीं करने वाले लोगों को चेतावनी दी गई।
कैंप में डेढ़ लाख रुपये से अधिक की राजस्व वसूली हुई। चार नए कनेक्शन देने के साथ ही तीन जले हुए मीटर बदले बदले गए। इसके पूर्व बिजली विभाग की टीम ने क्षेत्र में बिल जमा करने के लिए लोगों को जागरूक भी किया। जेई रामप्रवेश चौहान ने बताया कि शासन के निर्देश पर विद्युत विभाग द्वारा बिजली बिल बकाएदारों को राहत पहुंचाने के लिए गांव स्तर पर कैंप लगाकर बिजली बिल जमा किया जा रहा है। एसडीओ कमलेश प्रजापति ने कहा कि बिना कनेक्शन लिए बिजली का उपयोग करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एसएसओ कैलाश यादव, कम्प्यूटर आपरेटर बीरबल राजभर, लाइनमैन सेराज खान, रामऔतार मिश्रा आदि विद्युत कर्मी रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers