पुलिस की मिलीभगत से चल रहे ओवरलोड वाहनों के संचालन

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 09, 2023
159

By : नोमान बाबर 

सेवराई : (गाजीपुर) तहसील क्षेत्र में पुलिस की मिलीभगत से चल रहे ओवरलोड वाहनों के संचालन के खिलाफ आक्रोशित ट्रक मालिकों ने एक पत्रक उप जिलाधिकारी सेवराई राजेश प्रसाद को सौपा।

गुरुवार की दोपहर तहसील क्षेत्र के दर्जनों ट्रक मालिकों ने एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद से मुलाकात कर तहसील क्षेत्र के देवल के रास्ते चल रहे ओवरलोड ट्रकों के संचालन पर रोक लगाने की मांग की। ट्रक ऑपरेटरों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार की गाड़ियां  क्षमता से अधिक ओवरलोड बालू लेकर उत्तर प्रदेश की सीमा में देवल के रास्ते प्रवेश कर रही हैं और वहां के पुलिसकर्मी मोटी रकम वसूल कर उन्हें आने दे रहे हैं जिससे प्रदेश सरकार को राजस्व की प्रतिदिन लाखों रुपए की हानि हो रही है इन वाहनों के संचालन से जहां सड़क और पुल दोनों छतिग्रस्त हो रहे हैं तो अंडरलोड चलने वाले ट्रक मालिकों को भी आर्थिक क्षति पहुंच रही है। उन्होंने एसडीएम से इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है इस संबंध में उपजिलाधिकारी सेवाराई राजेश प्रसाद ने बताया कि ट्रक मालिकों द्वारा ओवरलोड वाहनों के संचालन के खिलाफ एक पत्र पत्रक मिला है किसी भी स्थिति में ओवरलोड वाहनों के संचालन नहीं होने दिया जाएगा एवं जो भी पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?