हरिहर प्रसाद व अभिषेक कुमार चंदन को मिला फिर स्वर्ण पदक

By: Shakir Ansari
Feb 06, 2023
144

मुगलसराय : (चंदौली) हरिहर प्रसाद व अभिषेक कुमार चंदन को मिला फिर स्वर्ण पदक हरिहर प्रसाद ने 2016 सीनियर नेशनल में( स्वर्ण पदक) नेपाल में 2019-20 में (रजत पदक) नेपाल मे 2022-23 में (स्वर्ण पदक)जीता अभिषेक कुमार चंदन ने नेपाल में 2022-23में( स्वर्ण पदक)  जीता दोनो खिलाड़ी माननीय रक्षा मंत्री जी के गृह जनपद चन्दौली जिले के चकिया ब्लाक के है हरिहर प्रसाद व अभिषेक कुमार चंदन का तमना है माननीय रक्षा मंत्री जी से मिलने का दोनो खिलाड़ी गरीब परिवार से है 

20 मआन्ध्र प्रदेश के ओंगोल में आयोजित 27-29 जनवरी 2023 तक 30 वा फेडरेशन कप टेनिस बाल क्रिकेट चैम्पियनशिप  2023 फाइनल मुकाबला उत्तर प्रदेश व पांडिचेरी के बीच खेला गया उत्तर प्रदेश ने टास जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया पांडिचेरी कि टीम निर्धारित 8 ओभरो में 74 रनो का लक्ष्य दिया  उत्तर प्रदेश के टीम के तरफ से गेंदबाजी में निसान्त 3 विकेट ,अभिनाश सिंह 2 विकेट बल्लेबाजी में उत्तर प्रदेश कि टीम ने 7 ओभर 5 गेंद पर मैच को जीत लिया अभिनाश सिंह ने नवाद 42 रनो कि शानदार परी खेली गौरव ने 15 रन, फैज नवाद 18 रन ,उत्तर प्रदेश कि टीम ने मैच को जीत लिया बैस्ट बल्लेबाज रहे अभिनाश सिंह।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?