मिनी स्टेडियम के लिए खिलाड़ी करेंगे पदयात्रा

By: Shakir Ansari
Feb 05, 2023
126

स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के साथ पदयात्रा में होंगे विभिन्न खीलाड़ी    

चंदौली : जनपद का मिनी महानगर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में मिनी स्टेडियम की मांग को लेकर शनिवार को सेंट्रल कॉलोनी स्थित खेल मैदान पर खिलाड़ियों ने एक बैठक की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया के आगामी मंगलवार 7 फरवरी को प्रात: 7 बजे सभी खिलाड़ी बिछड़ी, अलीनगर से पदयात्रा करते हुए नगर विधायक के कैंप कार्यालय पहुंचकर पत्रक सौंपेंगे। बैठक में हुए निर्णय के बारे में जानकारी देते हुए स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ चंदौली के महासचिव कुमार नंदजी ने बताया कि अब तक लगभग आधा दर्जन बार विभिन्न जनप्रतिनिधियों को विभिन्न अवसरों पर पत्रक देकर नगर में मिनी स्टेडियम बनवाने की मांग रखी गई लेकिन 7 वर्षों से ज्यादा बीत जाने के बावजूद भी आज तक नगर में एक मिनी स्टेडियम नहीं बन पाया। मिनी स्टेडियम के ना होने से सबसे बड़ा नुकसान नगर के खिलाड़ियों को एवं खेल को हो रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए निर्णय लिया कि विभिन्न खेलों के खिलाड़ी पदयात्रा करते हुए नगर विधायक श्री रमेश जायसवाल से मिलने उनके कैंप कार्यालय पर निकलेंगे। पदयात्रा में कुमार नन्दजी शाष्टांग स्थिति में चलेंगे। इस बैठक में ग्रेपलिंग संघ से रोहित यादव,किकबॉक्सिंग संघ से इलियास अहमद,कोबुडो सुनीता कुमारी,टेनिस वॉलीबॉल संघ से सिद्धार्थ कबीर,योगा संघ से प्रताप नारायण चौबे,कुश्ती भारतीय पद्धति संघ से ईश्वर यादव,बॉक्सिंग संघ से अजीत कुमार ने अपने अपने खेल संघ के मुख्य पदाधिकारी के रूप में उपस्थित थे तथा प्रियंका,अमन,सचिन,दिलीप,दिनेश,कृष्णा,शुभम,कृष्णकमल,महेंद्र इत्यादि खीलाड़ी उपस्थित थे।मंगलवार को विभिन्न खेल संघ एवं खिलाड़ियों को उपरोक्त जगह पर उपस्थित होने की अपील की गई।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?