तीन शातिर लूटेरों व हत्यारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: Shakir Ansari
Jan 19, 2023
166

एक स्विफ्ट कार समेत अवैध असलहा भी बरामद चंदौली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 

शातिर लुटेरों ने इलाहाबाद से स्विफ्ट कार बुक किये। बाद में मिर्जापुर के समीप कार चालक को बंधक बनाकर किया हत्या, 

हत्या के बाद शव को जौनपुर के नहर किनारे  फेंक दिया

एसपी ने शातिर लुटेरों को पकड़ने वाले पुलिस टीम को पचास हजार का ईनाम दिया है। 

चन्दौली :  सर्विलांस, स्वाट टीम और सदर पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग कर दौरान तीन शातिर लूटेरों व हत्यारों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से एक स्विफ्ट कार समेत अवैध असलहा भी बरामद हुआ। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों की आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग चोरी की गाड़ी बेचने के लिए बिहार जाने वाले है। सूचना पर सर्विलांस, स्वाट और सदर पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान उक्त कार को रोका और कार सवार तीन युवकों से पूछताछ की। पुलिस के अनुसार तीनों अभियुक्तों ने बताया कि वे पहले इलाहाबाद से स्विफ्ट कार बुक किये। बाद में मिर्जापुर के समीप कार चालक को बंधक बना कर हत्या कर दिया और शव को जौनपुर के नहर किनारे फेंक दिया। बताया वे चन्दौली के रास्ते बिहार जा रहे थें की चन्दौली पुलिस ने पकड़ लिया।



Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?