बचाओ संघर्ष मोर्चा उ प्र किसान संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल 4 लेन चौड़ीकरण की ही मांग किया

By: Shakir Ansari
Jan 19, 2023
290

दुल्हीपुर  : (चंदौली )महावलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा का एंव उ प्र किसान संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल दुल्हीपुर महावलपुर चौड़ीकरण की अपनी मांगों को लेकर आज मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल से मुलाकात कर 4 लेन चौड़ीकरण की मांग किया। जब कि मुगलसराय में 4 लेन चौड़ीकरण हो रहा है तो दुलहीपुर महावलपुर में भी होना चाहिए जिससे व्यापारियों को रोजी रोटी के साथ रहन सहन की सुविधा मिल सके। इस पर विधायक रमेश जायसवाल ने पिड़ितो को संबोधित करते हुए हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया। तदोपरांत प्रतिनिधि मंडल सैकड़ों की संख्या में जिलाधिकारी ईशा दुहन से मिलकर अपनी मांगों पुनः रखा। जिलाधिकारी ने पिड़ितो की बातों को गंभीरता से सुना । प्रतिनिधि मंडल ने शासनादेश 2015 के आदेश के अनुसार पीड़ितों को राहत दिलाने की मांग की। इस अवसर पर उ प्र किसान मोर्चा के अध्यक्ष महेन्द्र यादव महासचिव इंद्रजीत शर्मा संरक्षक रतन लाल श्रीवास्तव  डॉ आर के शर्मा डॉ ओ पी सिह अध्यक्ष चितरंजन सोनकर महेंद्र शर्मा राहिब जाफरी अमित शर्मा अजय गुप्ता गोविंद गुप्ता जी एम सिद्दकी बुल्लू यादव कुंदन सोनकर गोपाल शर्मा डॉ रमेश उपाध्याय मैनूद्दीन काका त्रिभुवन इत्यादि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?