To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
शिक्षिका बनी चाइनीस मांझे की शिकार, गले में लगभग 30 से 35 लगे टांके
चाइनीज मंझे से शिक्षिका का कटा है गला
अस्पताल में चल रहा शिक्षिका का इलाज बीते शाम की बताई जा रही घटना
मुगलसराय कोतवाली के जलीलपुर चौकी क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है।
चंदौली : चाइनीज मांझे को लेकर सरकार की तरफ से तमाम सख्ती के बावजूद लोग हादसे का शिकार हो रहे है. मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर चौकी के अंतर्गत चाइनीज़ मांझा की चपेट में आने से स्कूटी सवार शिक्षिका का गला बुरी तरह कट गया. जिसके बाद शिक्षिका सड़क पर छटपटाने लगी. मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल शिक्षिका को लतीफ हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहा इलाज चलने के बाद हालत स्थिर बताया जा रहा है। वहा के डॉक्टर का कहना है की जिस कंडीशन में महिला आई थी हालत एकदम नाजुक बनी हुई थी। लेकिन ईलाज के बाद अब महिला एकदम ठीक हैं।
दरअसल घटना मंगलवार की शाम 4 बजे का है. जब देहरादून पब्लिक स्कूल डुमरी की अध्यापिका अपनी स्कूटी से मुग़लसराय लौट रही थी. इस बीच चाइनीज मांझे की चपेट से आने से अध्यापिका का गला कट गया. जिससे लहूलुहान होकर सड़क पर तड़पने लगी. स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में उसे लतीफ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया वहीं सुचना के बाद शिक्षिका के परिजन और विद्यालय के अन्य लोग भी हॉस्पिटल पहुंच गये थे।इस बाबत मुग़लसराय इंस्पेक्टर दीनदयाल पांडेय ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है. साथ ही चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलता रहा है. आगे भी ऐसे दूकानदारों को चिन्हित कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
वहीं महिला का इलाज कर रहे डॉक्टर कलीम ने बताया फिलहाल महिला की हालत अंदर कंट्रोल है. महिला के ठुड्डी से लेकर कान तकका हिस्सा कट गया है. जिसमें 30से 35 टांके लगाए गए है।गौरतलब है कि पिछले एक महीने में आधा दर्जन से ज्यादा लोग चाइनीज मंझे की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए. लेकिन पुलिसिया कार्रवाई के नाम सिर्फ खानापूर्ति की जाती रही है.नतीजा यह है कि आएदिन लोग इस तरह हादसे के शिकार बन रहे है.इसके बाद भी शासन प्रशासन मौन बनी हुई हैं ।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers