अनामिका लखन बनी चिकित्सा अधिकारी

By: Shakir Ansari
Jan 16, 2023
157

चन्दौली : मुगलसराय के पटपरा की रहने  अनामिका लखन शादी होने के एक ही महीने बाद ही अनामिका लखन बन गई चिकित्सा अधिकारी    आपको बता दे की केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप सेन्टर चकिया में कार्यरत राम लखन कमांडेंट की पुत्री अनामिका लखन का चयन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सक  के रूप में हुआ है। 

अनामिका इस सफलता का पूरा श्रेय अपनी दादी मां को दे रही है, उनका कहना है कि विपरीत परिस्थितियों में भी दादी मां ने हमे प्रेरित किया है जिस कारण आज डॉक्टर बन पाई हूं। साथ ही अनामिका लखन अपने ससुरार में सासु मां को भी पूरा श्रेय दे रही है। उनका कहना है की जब इंटरव्यू के लिए गई तो उस दिन अपनी सासू मां की साड़ी पहन कर गई थी। जो लकी साबित हुआ हैं। एक स्थानीय रेस्टोरेंट में कार्यक्रम आयोजित कर अनामिका लखन को मिठाईयां खिलाकर, स्मृति चिन्ह देकर माला फूल पहनाकर स्वागत कर अभिनंदन किया गया। इस मौके पर उपस्थित रहे   अविनाश लखन, दिव्या नंद भारती (गुडलक),धीरज चौधरी टाइगर,अमित कुमार, शरिक अख्तर,दीपक चौहान,अमित पासवान,अभिषेक कुमार, इरसाद सिद्दीकी, सचिन जायसवाल, विक्की गुप्ता,रवि कुमार, चंदेश्वर जायसवाल,आदि लोग मौजूद रहे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?