ऋतिक के हरफन मौला खेल से मोहम्मद हसन जौनपुर फाइनल में

By: Shakir Ansari
Jan 16, 2023
164

चंदौली : क्रिकेट संघ के बैनर तले वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन द्वारा आयोजित पांचवी पी पी गुप्ता मेमोरियल  जूनियर  क्रिकेट में आज  बी पी स्कूल दुल्हीपुर में अंतिम   सेमीफाइनल मुकाबले में जौनपुर की टीम ने पूर्वांचल स्पोर्ट्स को छा विकेट से हरा के फाइनल में प्रवेश किया टॉस जीत के पहले खेलते हुए पूर्वांचल  की टीम ने  सिर्फ 25ओवरों में 159 रन  नौ विकेट पे बनाए सुमित सिंह ने शानदार 65 रन सिक्स फोर और तीन सिक्स की सहायता से बनाए सूरज सिंह ने 25 रन पांच बाउंड्री की मदद से बनाए रॉनित ने 26 रन में चार बाउंड्री लगाए  जौनपुर मोहम्मद हसन की तरफ से ऋतिक ने 24 रन देके चार कीमती विकेट लिया राहुल ,अमन,धीरेंद्र ने एक एक विकेट लिया जवाब में मोहम्मद हसन  अकैडमी ने 23ओवर में सिक्स विकेट पे 160रन बना के मैच जीत के फाइनल में इंटर किया  जौनपुर की तरफ से ऋतिक ने शानदार 46 रन चार बाउंड्री और तीन सिक्स की मदद से बनाए नवनीत ने भी बेहतरीन 44 रन में दो सिक्स और तीन फोर लगाए दोनो ने पहले विकेट के लिए 12, ओवरों में 96 रन की तेज पत्नरशिप की  पूर्वांचल स्पोर्ट्स  के तरफ से मिलन ,उत्कर्ष ,पंकज ने एक एक विकेट लिया   मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार  ऋतिक को दिया गया  मैच के अंपायर धनंजय कुमार और वसीम स्कोर मुकेश  कुमार थे मैच रेफरी शौज़ब हुसैन थे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?