चंदौली : क्रिकेट संघ के बैनर तले वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन द्वारा आयोजित पांचवी पी पी गुप्ता मेमोरियल जूनियर क्रिकेट में आज बी पी स्कूल दुल्हीपुर में तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मोहम्मद हसन जौनपुर ने एक तरफा मैच में सलेमपुर को चौरासी रन से हरा के सेमी फाइनल में प्रवेश किया टॉस जीत के पहले खेलते हुए जौनपुर की टीम सिर्फ 22 ओवरों में 153रन पे ऑल आउट हो गए टीम की तरफ से विकास ने 55रन चार चौके तीन छक्के के मदद से बनाए नवनीत ने 43 रन तीन सिक्स और दो बाउंड्री की मदद से बनाए धीरेंद्र ने 27 रन बनाए हर्षित ने चार विकेट और आकाश ने चार विकेट लिया जवाब सहोदरा क्रिकेट अकैडमी सलेमपुर18ओवर में दस विकेट पे 69रन बना के ऑल आउट हो गए जौनपुर ने आसानी मैच जीत लिया जिस में कैफ ने 20 रन बनाए अमन ने 14 रन बनाए बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए मोहम्मद हसन की राहुल और अभिषेक ने चार चार विकेट लिया लिया मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मैच रेफरी शौज़ब हुसैन ने विकास को दिया नेक्स्ट मैच 4 जनवरी से खेले जाएंगे मैच के अंपायर धनंजय कुमार और वसीम स्कोर सूरज सिंह थे मैच रेफरी शौज़ब हुसैन थे।