हम नहीं हमारे परिणाम बोलते हैं .... सुरेश सर

By: Shakir Ansari
Dec 30, 2022
158

एक साथ तीस छात्रों का सरकारी विभागों में हुआ चयन

पीडीडीयू नगर : (चंदौली) नगर के अलीनगर ‌स्थित न्यू प्रीपवेल क्लासेज के तीस छात्रों का एक साथ विभिन्न सरकारी विभागों में चयन हुआ है। संस्थान में आयोजित समारोह में चयनित छात्र छात्राओं का माल्यार्पण कर सम्मानित किया वह उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। 

न्यू प्रीपवेल क्लासेज में अध्यनरत तीस से अधिक छात्रों का चयन रेलवे, असम राइफल्स, सीआईएसएफ, शिक्षा विभाग और एनटीपीसी में हुआ है। जिले में यह पहली बार हुआ है कि किसी एक संस्थान के इतने छात्रों का चयन एक साथ सरकारी विभागों में हुआ है। इससे संस्थान के छात्रों में खुशी का माहौल है। संस्था के निदेशक सुरेश कुमार ने कहा कि संस्था ने एक बार फिर हम नहीं हमारे परिणाम बोलते हैं के स्लोगन को सही साबित किया है। एक साथ इतने अधिक छात्र-छात्राओं का विभिन्न सरकारी विभागों में चयन ने पूर्वांचल ही नहीं देश के चुनिंदा कोचिंग संस्थान में अपना नाम दर्ज कराया है। संस्था के इस सफलता के लिए मैं अपने शिक्षक साथी स्टाफ गण वह अपने शुभचिंतकों को धन्यवाद व बधाई देता हूं। इस मौके पर दिलीप यादव, कमलेश पटेल, हिमांशु, ऋषि, राजहंस, अभिषेक यादव, पंकज यादव, आकाश चौरसिया, पल्लवी, आकाश चौरसिया, शिवांशु, अभिषेक रहे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?