द क्रिकेट बॉय एकेडमी से दिव्यांशी सिंह का उत्तर प्रदेश महिला क्रिकेट अंडर 15 में चयन

By: Shakir Ansari
Dec 29, 2022
151

चंदौली : द क्रिकेट बॉय एकेडमी से दिव्यांशी सिंह का उत्तर प्रदेश महिला क्रिकेट अंडर 15 में चयन तिलमापुर आशापुर वाराणसी में स्थित द क्रिकेट बॉय अकेडमी के प्रोपराइटर वह हेड कोच ने यह जानकारी प्रदान की जो बीसीसीआई लेवल वन कोच हैं दिव्यांशी सिंह ने अपनी समस्त अभ्यास हेड कोच रणजीत सिंह के देखरेख में पूरी की है दिव्यांशी सिंह के चयनित होने पर वाराणसी क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जावेद अख्तर ने भी खुशी जाहिर की है बीसीसीआई के द्वारा महिला क्रिकेट अंडर फिफ्टीन टूर्नामेंट 26 दिसंबर से प्रारंभ होना है उसमे दिव्यांशी सिंह  भी  प्रतिभाग करेंगी।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?