शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर प्रेमी ने प्रेमिका की गला काटकर की हत्या

By: Shakir Ansari
Dec 28, 2022
213

चंदौली : 26 दिसंबर की शाम रेलवे कॉलोनी में हुई 22 वर्षीय युवती की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। आरोपी प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से आला कत्ल और खून से सने कपड़े भी बरामद हो गए हैं। प्रेमिका द्वारा शारीरिक संबंध बनाने से इंकार करने पर प्रेमी ने सब्जी काटने वाले चाकू से गला काटकर प्रेमिका की हत्या कर दी थी। आरोपी डीडीयू रेलवे में संविदा पर बोलेरो गाड़ी चलाता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।

प्रयागराज जिले के हंडिया इलाके मे एक कोचिंग मे 4 साल पहले खुशबु की मुलाक़ात विरासराय के रहने वाले नीरज यादव से हुई।  इस दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा दोनों प्यार में इतने आगे बढ़ गया कि दोनों का शारीरिक संबंध भी बन गया।  छह माह पूर्व मातादीन अपनी बेटी खुशबु को लेकर वापस अलीनगर आ गए।  यहां पर उन्होंने अपनी बेटी की शादी तय कर दी जो फरवरी 2023 में प्रस्तावित थी। इस दौरान मातादीन अपनी पत्नी और बेटों के साथ चकिया मोड़ तिराहे पर लाइ चना की दुकान चलाते थे। बेटी घर में अकेली रहती थी। प्रेमी नीरज की मानें तो मृतिका खुशबू उसको फोन करके अपने घर पर बुलाती थी। इस दौरान उन दोनों का शारीरिक संबंध लगातार चलता रहा।  इस दौरान दोनों का मिलना अलीनगर के लोको रेलवे कॉलोनी में रेलवे क्वार्टर में चलता रहा। जब नीरज को खुशबू की शादी तय होने की बात पता चली तो उसने खुशबू से बातचीत बंद कर दिया। लेकिन खुशबू ने नीरज को आखरी बार मिलने के लिए उसको फोन कर 26 दिसम्बर को बुलाया था.जिस पर प्रेमी नीरज 26 तारीख की शाम लोको रेलवे कॉलोनी के रेलवे क्वार्टर में खुशबू के पास पहुंचा। यहां पर प्रेमी नीरज खुशबू के साथ शारीरिक संबंध बनाने दबाव बनाने लगा लेकिन खुशबू ने मना कर दिया। जिस पर दोनों के बीच काफी झगड़ा हो गया और आवेश में आकर नीरज ने सब्जी काटने वाले चाकू से खुशबू का गला काट दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर नीरज यादव मौके से फरार हो गया। छानबीन में पुलिस को मौके से यह जानकारी मिल गई थी कि प्रेमी नीरज उसके घर आया था। इस दौरान लगातार पुलिस नीरज की तलाश में जुटी थी और 27 दिसंबर की रात 11:00 बजे के आसपास प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और पूरे मामले पर से पर्दा हट गया। मामले का खुलासा करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के सीओ अनिरुद्ध सिंह ने पूरी कहानी बताई इस मामले में उन्होंने बताया कि सारे साक्ष्य मिल गए हैं आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। 




Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?