खुशी की उड़ान का अभियान "ओढ़ा दो जिंदगी" के तहत बांटे गए गर्म कपड़े

By: Shakir Ansari
Dec 28, 2022
139


चंदौली : इस खून जमा देने वाली सर्दियों में एक क्षण बिना गर्म कपड़ों के बिताना नामुमकिन सा है,सरकारों के अथक प्रयासों के बाद भी कुछ जरूरमंद सरकार के पहुँच से दूर रह जा रहे है।ऐसे में सरकार के साथ हर विपदा में खड़ी होती है  सामाजिक संस्थाएं।खुशी की उड़ान संस्था की मुहिम " ओढ़ा दो जिंदगी"  अभियान के तहत लगातार जरूरतमंदों को गर्म कपड़े एवं कंबल वितरण कर रही है।

संस्था को आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पुष्पा देवी  द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि मुड़ादेव स्थान पर सैकड़ो ऐसे बच्चे है जिनको पढ़ाई का अटूट जज्बा है,पर सर्द थपेड़े इस जज्बों को हर वर्ष तोड़ देते है।पुरे सर्द महीने भर यह बच्चे पढ़ाई करने नही आते, उन्होंने बच्चों और शिक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी जताई जो समय समय पर बच्चों के भविष्य और विकास के लिए प्रायत्नरत रहती है।खुशी की उड़ान संस्था ने सूचना का संज्ञान लेकर उन सैकड़ो बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किया।इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर ऑटोनॉमस मेडिकल कॉलेज डॉ विनीत मिश्रा जी ने इस सर्दी में बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए   एवं ठंड से बचाव के सम्बंध में बच्चो को हेल्थ टिप्स दिया।

इस अवसर पर संस्था की संस्थापिका सारिका दुबे जी ने कहा कि शिक्षा की ज्योति को प्राप्त करने में सर्द थपेड़े हौसला न तोड़े,यह हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है।संस्था मानव कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

वही असिस्टेंट प्रोफेसर ऑटोनॉमस मेडिकल कॉलेज डॉ विनीत मिश्रा जी ने इस अवसर पर कहा कि खुशी की उड़ान संस्था दिव्यांगों,महिलाओं  के सर्वांगीण विकास एवं स्वालंबन को लेकर जो कार्य कर रही है वह अतुलनीय एवं वंदनीय है।वही संस्था के महासचिव देव जायसवाल ने कहा कि जनसेवा एक सोच नही संकल्प है वह संकल्प जो आपने खुद से किया हो, इस ठण्डं में गर्म कपड़े पाकर बच्चों के चेहरे पर जो खुशियां है वह उनके हौसले एवं प्रतिभा को निश्चित रूप बढ़ाएगा।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीष मिश्रा ,राहुल मिश्रा,डॉ अजय, नीलम टंडन ,शिल्पा कोहली सचिव विकाष गुप्ता एवं ऋतिक यादव, विवेक गोंड,अंकित सिंह अन्य समाजसेवियो ने सहयोग किया।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?