दो शातिर चोर को जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने दबोचा, लाखों रुपया मूल्य के चोरी का समान किया बरामद

By: Shakir Ansari
Dec 27, 2022
155

चन्दौली : दो शातिर चोरों को  जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने दबोच लिया जिससे पास से लाखों रुपए मूल्य के चोरी का समान बरामद हुए ।डीडीयू जीआरपी और आरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। तलाशी में अभियुक्तों के पास से चोरी का मोबाइल समेत आभूषण और नगद रुपये बरामद हुए। फिलहाल जीआरपी अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करने ने जुटी है।

दरसअल, आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए रेलवे पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। डीडीयू जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या 3/4 स्टेशन नाम पट्टिका बोर्ड के पास से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया। मामले का खुलासा करते हुए जीआरपी और आरपीएफ प्रभारी निरीक्षकों ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम विकास कुमार और गौरी शंकर है जो कि बिहार के रहने वाले है। जीआरपी के अनुसार अभीयुक्त ट्रेनों तथा स्टेशन परिसर में चोरी को अंजाम देते है। बताया अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?