To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
चंदौली:इसके बिना कुछ नहीं होता परिवर्तन शिक्षा हमारे जीवन के लिए कितना उपयोगी है? यह बात हम सभी से छिपी हुई नहीं है। शिक्षा और कड़ी मेहनत हर व्यक्ति की अपनी खुद की धरोहर होती है।
शिक्षा वह धन है,, जिससे हर इंसान अपनी गरीबी को दूर कर सकता है।
शिक्षा वह अमृत है ,,, जिसे पीकर हर इंसान सालो साल अमर रह सकता है।
शिक्षा वह संस्कार है ,,वह सम्मान है, जिसका यश स्वत ही अपने आप सबके सामने हो जाता है। शिक्षा के द्वारा इंसान की प्रसिद्धि अपने आप ही हो जाती हैं।।
शिक्षा वह सोच व विचार है, जिसके द्वारा व्यक्ति अपना तथा अपने पूरे समाज के हर समस्याओं का समाधान आसानी पूर्वक कर सकता है ।
.शिक्षा वह उपाय है, जिससे इंसान ने आज आसमान पर अपना आशियाना बना लिया है।
पर दुख की बात यह है,, कि लोग शिक्षा सब पाना चाहते हैं ....पर शिक्षित नहीं होना चाहते।
आज की युवा पीढ़ी गलत विचार और गलत आचरण से खुद ही खुद व पूरे साल अनगिनत समस्याओं से घिरे हुए होते हैं।
क्योंकि ना उनके पास धैर्य है..... और ना ही इन समस्याओं से निबटने के लिए उच्च बुद्धि शिक्षा मेहनत और समय मांगता है..। और आज के समाज में मेहनत और समय दोनों की बहुत कमी हो गई है।।।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers