प्रभाकर ने कम उम्र में 20 बार रक्तदान करके कायम किया मिसाल

By: Shakir Ansari
Dec 21, 2022
169

चंदौली : दुनिया में अवसर बहुत सारे हैं और बहुत कुछ किया जा सकता है, बशर्ते आपके अंदर जोखिम उठाने का साहस और प्रेरणा की भावना होनी चाहिए। और अपने इसी साहस और प्रेरणा के दम पर नगर के पूर्व मध्य रेलवे इंटर कॉलेज के उपप्रधानाचार्य रहे स्व० विश्वनाथ कुंवर के होनहार पौत्र प्रभाकर सिंह बहुत कम उम्र में लगातार जनपद में अपना लोहा मनवा रहे है।उक्त पंक्ति गंजी प्रसाद महाविद्यालय के निदेशक और पूर्व सांसद रामकिशुन यादव का है।

गौरतलब है कि मंगलवार को महाराणा प्रताप महाविद्यालय, मोहनिया में 'रोल ऑफ नैनो टेक्नालॉजी इन डेवलपमेंट ऑफ एग्रीकल्चर ऑफ बिहार' विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में प्रभाकर सिंह ने प्रतिभाग करते हुए अपने पेपर और विचारों को रखा था। सेमिनार में उपस्थित अतिथि वक्ताओं, संसाधन व्यक्तियों, विभिन्न विभाग के प्रतिनिधियों और छात्र प्रतिनिधियों के अनुमोदन पर प्रभाकर सिंह को सराहना प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया था।

बुधवार को गंजी प्रसाद महाविद्यालय के प्रांगण में निदेशक व पूर्व सांसद रामकिशुन द्वारा महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विषय के परस्नातक छात्र प्रभाकर सिंह को माल्यार्पण व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि एक तरफ जहां प्रभाकर ने कम उम्र में समाजसेवा के क्षेत्र में 20 बार रक्तदान करके मिसाल कायम की है वही शिक्षा के क्षेत्र में पुस्तक लिखकर और विभिन्न उपलब्धियों को प्राप्त करके युवाओं के लिए एक पटकथा रच दिया है। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य समेत सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?