हिट ऑन बीट डान्स अकॅडमी का तिसरा वार्षिक डान्स समारोह उत्साह के साथ संपन्न

By: Izhar
Dec 19, 2022
198

 

नवी मुंबई : नवी मुंबई शहर मे डान्स अकॅडमी में नाम कमाए है हिट ऑन बीट डांस अकॅडमी का तिसरा वार्षिक नृत्य महोत्सव रविवार को वाशी के विष्णुदास भावे थेटर मे संपन्न हुआ। 

इस कार्यक्रम का दीप पूर्व विधायक संदीप नाईक ने प्रज्वलित किया।  उन्होने अपने भाषण मे डान्स अकॅडमी की तारीफ करते हुए छात्र को ढेर सारी शुभकामनाये दि इस दौरान सभी आयु वर्ग के छात्रों ने विभिन्न प्रकार के नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकओका दिल जिते। 

कार्यक्रम के आयोजक अशोक चंद्रने कहा कोवीड के कारण पिछले दो वर्षे से वार्षिक समारोह आयोजित नही किया गया था। हमारे सभी छात्र इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हम हमेशा नृत्य के उत्कृष्टता प्राप्त करने का प्रयास करते है। छात्र को जो हम सिखाते है वो सबके सामने पेश करने का अवसर होता। बच्चों ने अपने नृत्य रूप का प्रदर्शन का उपस्थित लोगो को खुशी का झटका दीया । मिशा के संस्थापक नितेश मिश्रा इमरान शहा और प्रतीक पाटील ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कडी मेहनत की पूर्व विधायक संदीप नाईक ने अपने भाषण मे कहा की नवी मुंबई मे बहुत प्रतिभाशाली कलाकारो के लिए एक मंच उपलब्ध करना महत्वपूर्ण बात है । अकॅडमी इस तरह का मंच बनाकर बहुत अच्छा काम कर रही है जिसके लिए एक अकादमी को शुभकामनाये देता हु अमोल नेले ने कार्यक्रम का सूत्रसंचालन कर रंग भरे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?