To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
दुलहीपुर : अल्पसंख्यक कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष औसाफ अहमद सिद्दीकी को अल्पसंख्यक कांग्रेस का प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा दुलहीपुर स्थित कैंप कार्यालय पर माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया इस दौरान उपस्थित कांग्रेस जनों ने नारे भी लगाए और एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर मुबारकबाद दिया स्वागत उपरांत आयोजित बैठक में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष शाहिद तौसीफ ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी जी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी जी व अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी साहब व प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम साहब द्वारा लिया गया
यह निर्णय स्वागत योग्य कदम है उनके मनोनयन से पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है व संगठन भी मजबूत होगा, वही ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाराम पटेल ने कहा कि औसाफ अहमद पूर्व में अल्पसंख्यक कांग्रेस के संगठन के जिला चेयरमैन पद पर रहते हुए संगठन को नए आयाम दिए व पार्टी उनके द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया उनकी अगली पारी भी काफी अच्छा साबित होगा, कार्यक्रम में ऐनूल हुदा, यावर रजा जाफरी, सय्यद शकील आबदी, शोएब कादरी, यासीन अंसारी, कमर अब्बास, नसीम खान, नसीम अंसारी, रिजवान अहमद, रमजान अली आदि प्रमुख लोग थे कार्यक्रम की अध्यक्षता सैयद आले अब्बास ने किया
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers