डॉन दाऊद की मुंबई भिंडी बाजार वाली मसुला बिल्डिंग 9 अगस्त को नीलाम

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 23, 2018
371

मुंबई:अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम तथा उसके परिवार की मुंबई स्थित एक संपत्ति 9 अगस्त को नीलाम होगी। वित्त मंत्रालय ने पाकमोदिया स्ट्रीट इलाके की तीन संपत्तियों में से एक की नीलामी के लिए बोली आमंत्रित की है। नीलामी के लिए इस संपत्ति की 79.43 लाख रुपये आरक्षित कीमत रखी गई है।

स्मग्लर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स  (संपत्ति जब्ती) कानून (सेफमा) के तहत यह नीलामी होगी। इसके लिए अखबारों में प्रकाशित नोटिस के अनुसार यह संपत्ति शहर के मध्य भाग में भिंडी बाजार में है और मसुला बिल्डिंग नाम से चर्चित है। ये तीनों संपत्ति जर्जर स्थिति में हैं और भिंडी बाजार पुनर्विकास परियोजना के अंतर्गत आती हैं। 

25 लाख रुपये बयाने के तौर पर रखना होगा
नीलामी में भाग लेने वालों को 25 लाख रुपये बयाना के तौर पर रखना होगा। बयाना छह अगस्त तक जमा कराया जा सकता है। संपत्ति की सार्वजनिक नीलामी 9 अगस्त को वाई बी चव्हाण सभागार में सुबह 10 बजे से अपराह्न 12 बजे के बीच होगी। 

सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने 20 अप्रैल को केंद्र से इन संपत्तियों का जिम्मा लेने को कहा था। उसके बाद संपत्ति की नीलामी के लिए कदम उठाए गए हैं।  दाऊद की मां अमीना बी कासकर और बहन हसीना पारकर के प्रवर्तन निदेशालय और अन्य एजेंसियों के संपत्ति की कुर्की के आदेश के खिलाफ कोर्ट में याचिका लगाई थी। इसे खारिज करते हुए कोर्ट ने यह आदेश दिया। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?