सिरसा चौराहे पर अतिक्रमण आए दिन होते हैं हादसे शासन से अतिक्रमण हटाने की मांग बाबा के बुलडोजर का इंतजार सब्जी फल फ्रूट का अतिक्रमण

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 06, 2022
199

By : अफरीदी इदरीसी 

पीलीभीत : पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 730 पर आसाम रोड स्थित सिरसा चौराहे पर लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है जबकि प्रशासन द्वारा कई बार अतिक्रमण हटाया जा चुका है लेकिन उसके बावजूद भी लोग जबरदस्ती अतिक्रमण किए हुए हैं जिससे आवागमन में बाधाएं उत्पन्न होती हैं कई बार तो सड़क हादसे हो जाते हैं जिसमें लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है लेकिन अब तक प्रशासन द्वारा कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है जिससे कि नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे दोबारा अतिक्रमण ना किया जाए जहां एक तरफ योगी सरकार हाईवे पर किसी प्रकार का अतिक्रमण ना लगाने के सख्त आदेश भी दे चुके हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन उनके इस आदेश को पालन कराने में मजबूर नजर आता है कहीं ना कहीं अतिक्रमणकारियों द्वारा प्रशासन को ठेंगा दिखाया जा रहा है। 




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?