To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : अफरीदी इदरीसी
पीलीभीत : उत्तर प्रदेश जनपद पीलीभीत अनम हत्याकांड का हुआ खुलासा पिता दादा चाचा ने की थी मासूम की हत्या अमरिया पीलीभीत जनपद पीलीभीत के थाना अमरिया क्षेत्र के गांव माधौपुर में दो दिन पूर्व 9 बर्षीय नाबालिग बच्ची की हत्या हो गई थी जिसका शव गेहूं के से बरामद हुआ था।नाबालिग बच्ची की हत्या के खुलासे को लेकर पुलिस ने गहनता छानबीन की जिसके चलते सोमवार को पीलीभीत पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांन्फ्रेंस कर हत्या का खुलासा किया है पीलीभीत के थाना अमरिया क्षेत्र के गांव माधौपुर निवासी अनीस की पुत्री का 2 दिसंबर को गेहूं के खेत में शव मिला था।इस संम्बंध में मृतिका के पिता अनीस ने गांव के शकील के विरुद्ध पुरानी रंजिश के चलते स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया था।वहीं स्थानीय पुलिस की गहन विवेचना से ज्ञात हुआ कि शादाब व उसके परिवारी तथा शकील में काफी समय से पुरानी रंजिश चल रही है।इसी को लेकर एक मुकदमे में कोर्ट द्वारा शादाब व उसके परिवारी जन के विरुद्ध कोर्ट द्वारा वारंट किया जा चुका है वहीं वारंट जारी होने से परेशान होकर अनीस व उसके भाई शादाब अनीस सलीम व उसके पिता शहजादे द्वारा षड़यंत्र रचकर पुरानी रंजिश के चलते शकील को फंसाने के उद्देश्य से 2 दिसंबर की शाम को शादाब मृतका अनम को पास के गांव में मेला दिखाने ले गया था वहीं मेले में मृतका के परिजन शादाब नसीम मृतका के दादा शहजादे व सलीम द्वारा षड़यंत्र रचा गया और पास के चकरोड पर पड़ी पराली पर मृतका को नींद की गोली खिलाई मृतका का चाकू से पेट फाड़कर हत्या कर दी वहीं मृतका अनम को मरणासन्न अवस्था में उठाकर नईम के गेहूँ के खेत में फेंक दिया।वहीं मृतका अनम का दम निकलने तक उसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जहां पुरानी रंजिश के चलते शकील के विरुद्ध हत्या का मुकदमा लिखाया ताकि शकील से पुरानी रंजिश पूरी की जा सके वहीं नाबालिग बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा गहनता से जांच की गई तो मृतका अनम के हत्यारे उसके परिजन पिता दादा सहित अन्य लोगों ने रंजिश का बदला लेने को अपनी पुत्री की जान की वली दे डाली। पुलिस ने गहनता से छानबीन की तो मृतका के परिजनों ने मृतका अनम की हत्या करना स्वीकार किया है इसी को लेकर जनपद पीलीभीत पुलिस अधीक्षक द्वारा खुलासा किया गया है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers