क्षेत्रवासियों को 1078 चाइल्ड लाइन योजना की विस्तृत जानकारी

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 27, 2021
532

पीलीभीत :  पूरनपुर चाइल्ड लाइन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की परियोजना है जो विगत वर्षों से विनोबा सेवा आश्रम द्वारा पूरनपुर में संचालित है। चाइल्ड लाइन सब सेंटर पूरनपुर के द्वारा ग्राम घाटमपुर और कल्यान पुर में वॉलिंटियर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें चाइल्ड लाइन १०८९ के बारे में विस्तार से बताया कि चाइल्ड लाइन १०९८  शून्य से १८  वर्ष तक के बच्चों की मदद हेतु कार्यरत है जो बेबस बेसहारा मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद हेतु चाइल्ड लाइन १०९८  डायल करें  जहाँ घाटमपुर से वॉलिंटियर श्री लक्ष्मन प्रसाद, श्री सियाराम, और कल्यान पुर से श्री मुकेश कुमार अपने समूह सहित चाइल्ड लाइन सब सेंटर पूरनपुर का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। जहाँ लोगों के बीच बाल विवाह, बाल श्रम, बाल अधिकार, और बाल संरक्षण आदि मुद्दों पर रोकने की चर्चा की गयी। जिसमें उपस्थित वॉलिंटियर समूह के लोगों ने सहयोग करने को कहा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?