सनबीम स्कूल में वार्षिकोत्सव "भाव" बड़े धूम-धाम से मनाया

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 05, 2022
306


By : शाकिर अंसारी 

दुलहीपुर : (चंदौली) सनबीम स्कूल मुगलसराय ने 17 साल की स्वर्णिम शैक्षणिक उत्कृष्टता और इस संस्था के अस्तित्व को गौरवान्वित करने के लिए अपार प्रतिभा के प्रदर्शन के साथ अपना वार्षिक दिवस मनाया, जो जिले भर में मानक स्थापित कर रहा है। 5 दिसम्बर  एक बहुप्रतीक्षित दिन था जब छात्र, अध्यापक और माता-पिता इस अवसर के लिए उत्साह से कार्य करने वाले छात्रों के असाधारण प्रयासों को देखने के लिए उत्साह से भरे हुए थे। कार्यक्रम स्कूल परिसर स्थित आडोटोरियम में सम्पन्न हुआ।

मुख्य अतिथि के रूप में एसपी अंकुर अग्रवाल  व विशिष्ट अतिथि  डॉ. अरुणा सिंह , वरिष्ठ पूर्व प्रोफेसर इतिहास विभाग , काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  विद्यालय के सेक्रेटरी श्री यदुराज कानूडिया एवं निदेशिका  श्वेता कानूडिया 'पुष्प-गुच्छ' एवं 'अंगवस्त्रम' भेंट कर अतिथियों का स्वागत एवम अभिनंदन किया।तत्पश्चात ' ईश वंदना ' के साथ छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से सभी लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में कक्षा छठवीं व सातवीं के छात्र - छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रारंभ में कबीरदास के पद 'चदरिया झीनी रे झीनी' , रविन्द्र नाथ टैगोर के गीत 'आनंद लोके, मोंगला लोके एवम 'होशियार रहना' पर संगीतमय प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अगले कड़ी में छात्रों ने 'टॉर्क' प्रोग्राम में बड़े ही सुंदर तरीके से विज्ञान के परिकल्पना को नृत्य व संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया। 'सेंसोरियम' (पाँच इंद्रियों ) के माध्यम से काशी की भव्यता को सजीव रूप में दर्शाया। 'लिविंग न्यूज़ पेपर' के माध्यम से 1947 स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित  विचारों को कला के विविध माध्यम से पुनर्जीवित किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ विज्ञान प्रदर्शनी का सफलायोजन किया गया जिसमें  विद्यालय के शोधोन्मुख छात्रों ने विज्ञान के विभिन्न सिद्धांतों पर आधारित मॉडल्स का प्रदर्शन किया 

इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि अंकुर अग्रवाल ने कार्यक्रमों की मुक्त कंठ से प्रसंशा की , उन्होंने 'भाव' को वार्षिकोत्सव की विषय वस्तु निर्धारित करने के लिए विद्यालय प्रबंध समिति की भूरि-भूरि प्रसंशा की। उन्होंने बताया कि आज समाज को एकता के सूत्र में बांधने की नितांत आवश्यकता हैं। एकजुट होकर ही एक समृद्ध राष्ट्र की परिकल्पना सम्भव हैं।

विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर अरुणा सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में आज जब चारों ओर तनाव , अशांति , ईर्ष्या और हिंसा का वातावरण व्याप्त है ऐसे में बापू के जीवन और उनके द्वारा बताया हुआ मार्ग ही हम सबको स्वार्थ और द्वेष भरे जीवन से छुटकारा दिलाकर प्रेम, शांति और मानवता की ओर उन्मुख कर सकता हैं। विद्यालय की निदेशिका श्वेता कानूडिया ने इस अवसर पर कहा कि उन्हें इस बात पर बहुत प्रसन्नता और संतोष है कि जिस उद्देश्य को लेकर सनबीम स्कूल मुगलसराय की स्थापना की गई थी । उसमें विद्यालय पूरी तरह खरा उतर रहा है । विगत वर्षों में विद्यालय ने अनेक क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है । आज विद्यालय केवल चंदौली जनपद में ही नहीं वरन पूरे वाराणसी परिक्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है। इसके लिए उन्होंने प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों की कठिन मेहनत की सराहना की।

प्रधानाचार्य सी. के. पालित ने विद्यालय के वार्षिक रिपोर्ट कार्ड को प्रस्तुत किया और  पधारे हुए अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि छात्रों का सर्वांगीण और बहुमुखी विकास करना ही सनबीम स्कूल मुगलसराय का लक्ष्य है।इस अवसर पर विद्यालय के सेक्रेटरी यदुराज कानूडिया, प्रबंध समिति के सदस्य द्वय आत्माराम तुलस्यान, सुभाष तुलस्यान ,  उप प्रधानाचार्य शैक्षणिक राम प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य जन एवं अभिभावक गण उपस्थित रहें।  संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य  स्मृति खन्ना एवं मानव संसाधन प्रमुख  श्रुति अग्रवाल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख  रितु कपूर की देखरेख में संपन्न हुआ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?