धोखाधडी के मामले में खाता धारको द्वारा बैंक के बाहर हाथ में बैनर और तख्ती लेकर किया प्रदर्शन

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 01, 2022
199


By : शाकिर अंसारी 

चंदौली : बड़ौदा यूपी बैंक शाखा दुलहीपुर में धोखाधड़ी के मामले को लेकर ग्रामीणों के द्वारा बैंक के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। हाथ में बैनर और तख्ती लेकर पीड़ितों ने प्रदर्शन किया मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी मौके पर पहुंच गई। धरना दे रहे है खाता धारकों ने पुलिस से आरोप लगाया कि बैंक मैनेजर ने उनके साथ धोखाधड़ी किया है लोन के पैसे न मिलने से बावजूद उनको नोटिस दिया जा रहा है। जिससे वह आक्रोशित होकर बैंक के बाहर  धरना प्रदर्शन देने के लिए मजबूर हो गए। खाता धारको ने तत्कालीन शाखा प्रबंधक इंद्रजीत सिंह, रीजनल मैनेज प्रमोद कुमार सिंह, लोन अधिकारी महेश सिंह पर धोखाधडी का आरोप लगाया हैं। पीड़ित इरफान, शबाना,अश्गरी,शहिस्ता,जीनत,फिरोज बीबी,रोशन जहां,यास्मीन खान,सूफिया,सलीम अवधेश सिंह यादव,गणेश यादव, शरद कुमार यादव,आदि लोगो को लोन के नाम पर ठगा गया हैं। खाता धारको ने बताया की लोन का एक रुपए भी उनको नही मिला है। 2020 के कोरोना काल में बुनाई के लिए सरकार की योजना के तहत हम लोगों ने लोन कराया था लेकिन मैनेजर द्वारा हमारे साथ धोखाधड़ी की गई। दो किस्त मे पैसा देने का वादा किया गया। रुपया हम लोगों के खाते में भेजने के बजाय मशीन खरीदने और सीसी कराने के नाम पर रकम मैनेजर द्वारा हड़प लिया गया। मैनेजर इस मामले में पूछा तो मैनेजर ने कहा था कि हमारा एक्सीडेंट हो गया था। हम आप सब का पैसा लौटा देंगे और तत्कालीन मैनेजर ने उस टाइम पर लिखित रूप से स्वीकार किया था और स्टाम्प पेपर पर लिखकर दिया था। पूर्व बैंक मैनेजर ने वादा किया था पैसा दिलाने के लिए। लेकिन कुछ महीने पहले एक्सीडेंट हुआ बैंक आने लगे खाता धारकों से वादा किया की पैसा मिल जाएगा। लेकिन कुछ दिनों बाद बैंक मैनेजर की मौत हो गई। और पुराने बैंक कर्मचारियों को भी निकाल कर नए कर्मचारी नियुक्त किये गए। खाता धारक ने आरोप लगाते हुए कहा की सभी अधिकारियो कि मिली भगत से ऐसा कार्य किया गया है। जो आज हमलोग को भुगतना पड़ रहा है। 




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?