चोरों ने पुलिस को दी खुली चुनौती ,पुलिस चौकी के पास ही चोरी की घटना को दिया अंजाम

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 25, 2022
187


सेवराई : (गाजीपुर) एक बार पुनः चोरों ने पुलिस चौकी के पास ही राजमिस्त्री के मकान में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। क्षेत्र में हो रही लगता चोरियों से लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है। वही पुलिस के द्वारा अभी तक एक भी घटना का खुलासा ना किए जाने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

पुलिस को चुनौती देते हुए चोर बारा पुलिस चौकी के सामने राजमिस्त्री के मकान में घुसकर लाखों के जेवर और नकदी चुरा ले गए हालांकि पुलिस इस मामले को संदिग्ध बता रही है। रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बारा के सामने राजमिस्त्री मतलूब पुत्र बिस्मिल्लाह का मकान है देर रात राजमिस्त्री के घर में चोर घुस गए कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर चोर जेवर नगदी सामान आदि चुरा कर घटना को अंजाम देकर चोर छत के रास्ते भाग गए। मतलूब व अन्य घर के सदस्य सुबह उठे तो कमरा खुला देखकर दंग रह गए।

15 दिन पूर्व पुलिस चौकी के सामने दुकान में हुई थी चोरी। बड़ा गांव निवासी संजय गुप्ता के पुलिस चौकी के पास ही स्थित जनरल स्टोर को चोरों ने बीते 7 नवंबर की रात शटर का ताला तोड़कर चोरी कर लिया था इसके बाद बारा गांव निवासी जावर खान के बिस्कुट और मसाले की होलसेल की दुकान का रोशनदान तोड़कर चोरों ने ₹69000 नगदी पार कर दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की मतलब ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि चोर घर में से ₹65000 नगदी सोने का 2 चेन, 4 बाला चोरी कर ले गए चौकी प्रभारी बारा मनोज तिवारी ने बताया कि चोरी की घटना संदिग्ध लग रही है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?