पटना ने टारगेट स्पोर्ट्स मुगलसराय को 42 रन से हराया

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 08, 2022
206

By : शाकिर अंसारी 

पीडीडीयू नगर : (चंदौली) टारगेट स्पोर्ट्स क्लब मुगलसराय द्वारा आयोजित अण्डर - 19 लीग क्रिकेट प्रथम स्व इन्द्रावती देवी मेमोरियल इंटर स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 में आज पटना ने टारगेट स्पोर्ट्स मुगलसराय  को 42 रन से हरा के पूरे दो अंक हासिल किए यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल बबुरी में आज पटना ने टॉस जीत के पहले खेलते हुए 31 ओवर में 138 रन बना के ऑल आउट हो गए, यूनिवर्सल टारगेट क्रिकेट स्टेडियम बबुरी में आज के  मैच पटना और यूनिवर्सल  के बीच खेला गया टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते  हुऐ निर्धारित 40 ओभरो के मैच में पटना कि टीम 31वे ओवर में 138 रन बना के आउट हो गए जिसमे  रणधीर वर्मा 57 रन हर्ष राजपूत 37 रन मुख्य स्कोरर थे टारगेट मुगलसराय की तरफ से गेंदबाजी में  आदित्य ने चार विकेट रिशु,और तन्मय ने दो दो विकेट लिया जवाब में टारगेट स्पोर्ट्स मुगलसराय सिर्फ 96 रन पे ऑल आउट हो गए  मुकाबला पटना की टीम ने 42 रन से  जीत लिया टारगेट की तरफ से अमन और आदित्य ने बीस, बीस रन बनाए पटना की तरफ से कमल और अजीत ने तीन तीन विकेट लिया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रणधीर वर्मा को दिया गया मैच के अंपायर चंदन और विक्रांत थे मैच रेफरी मनोज सिंह थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?