अण्डर -19 उद्घाटन मैच में आरा की टीम 11रनो से हासिल की जित

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 06, 2022
164


By : शाकिर अंसारी 

चंदौली : टारगेट स्पोर्ट्स क्लब मुगलसराय द्वारा आयोजित अण्डर -19 प्रथम स्व इन्द्रावती देवी मेमोरियल इंटर स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 उद्घाटन दिनाक 6-11-2022 को स्थान यूनिवर्सल टारगेट क्रिकेट स्टेडियम बबुरी उद्घाटन मैच आरा और बनारस के बीच खेला गया आरा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते  हुऐ निर्धारित 40 ओभरो के मैच में  भोजपुर आरा कि टीम 31ओभरो में 116 रनो का लक्ष्य दिया रितबिक 26 रन, रोहित 20 रन बनारस की तरफ से गेंदबाजी सागर 5 बिकेट , सतीष 3 बिकेट बनारस कि टीम लक्ष्य का 24 ओभरो 105 रन आँल आउट हो और मैच 11रन से हार  गई जितेंद्र 25 रन,सतीष 22 रन बनारस की टीम मैच हार गई आरा के तरफ से गेंदबाजी में  आर्यन 6 बिकेट, मोहित 2 बिकेट  आरा की टीम 11रनो से मैच को जीत लिया उदघाटन के मुख्य अतिथि रहे बबुरी ग्राम पंचायत प्रधान  बसन्त गुप्ता बिशिष्ट अतिथि रहे यूनिवर्सल स्कूल प्रधानाचार्या अरविन्द मिश्रा मैच के अम्पायर बिक्रान्त व कृष्ण मुरारी  मैच स्कोरर चंदन मुख्य कार्यकर्ता हरिहर प्रसाद मैच रेफरी शौज़ब हुसैन थे संचालन आयोजक आजाद सिंह ने किया थैंक्स निर्देशक मनोज सिंह ने दिया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?