आरपीएफ जवान रेल यात्री के लिए बना फरिश्ता बचाया यात्री का जान

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 06, 2022
191

By : शाकिर अंसारी 

पीडीडीयू : (चंदौली) पीडीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ जवान रेल यात्री के लिए फरिश्ता बन  बचाया यात्री का जान। रविवार को प्लेटफार्म संख्या दो पर ट्रेन में चढ़ते समय एक रेल यात्री का पैर अचानक फिसल गया जिससे यात्री का पैर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच आ गया। लेकिन कोई अनहोनी होती उससे पहले आरपीएफ के जवान ने फरिश्ता बनकर दौड़कर यात्री को बाहर खींचकर जान बचा लिया । यात्री तुषार कुमार ने बताया कि विंध्याचल से पटना जा रहा था। प्लेटफार्म पर उतरकर समान खरीद रहा था तभी ट्रेन चलने लगी। जल्दबाजी में ट्रेन पर चढ़ रहा था कि पैर फिसल गया और गिर गया। वहां तैनात आरपीएफ के जवान ने मुझे पकड़ कर खींच लिया वरना मैं ट्रेन की चपेट में आ जाता। आरपीएफ की तत्परता से आज हमे नया जीवन दान मिला है मैं आरपीएफ डीडीयू का सदेव आभारी रहूंगा। यह पूरी घटना प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी  कैमरे में कैद हो गई है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?