कमरे में दो दिनों से बंद दो कुत्तों को पुलिस द्वारा कराया मुक्त,ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा सरहानिय कार्य का किया परसंसा

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 02, 2022
192


By : शाकिर अंसारी

चंदौली : मुगसराय के स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के भोगवारे गांव के शंस्कृत नगर कॉलोनी, में भाड़े की मकान के कमरे में दो दिनों से बंद दो कुत्तों को पुलिस द्वारा कराया गया मुक्त, मकान मालकिन गीता पांडेय पत्नी प्रभुनाथ पांडे,भोगवारे  शंस्कृत नगर कॉलोनी,में  भाड़े पर रह रहे, गृजेश सिंह पुत्र  सुरेंद्र नाथ सिंह, पता दुर्गापुर थाना  सकलडीहा, दिनाक 31.10.22, को अपने कमरे मे ताला लगाकर दो दिनों से  मकान मालकिन को बिना बताए, कही चला गया हैं, जिस मकान में रह रहे थे, उस कमरे में दो कुत्तों को पाल रखा था। अपने तो चले गए लेकिन कुत्तों को अपने साथ नही ले गए, कमरे में अकेला छोड़ कर भाग गए, दो दिनों से बिना कुछ खाए  कुत्ते भूख से तड़पड़ाने लगे। जोर जोर से भोकने लगे, तब जाकर मकान मालकिन को खबर लगी, तो फैरन मकान मालकिन ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दिया, मौके पर मुगलसराय कोतवाली की पुलिस मय फोर्स पहुंच गई, और ग्राम प्रधान, अंगनू यादव, व संभ्रांत लोगो के मौजूदगी व सहयोग से कमरे में लगा ताला तोड़ कर दोनो कुत्तों को बाहर निकाला गया। इस संबंध में मकान मालकिन ने बताया की हमारे मकान में एक हफ्ते पहले गृजेश सिंह पुत्र सुरेंद्र नाथ सिंह, भाड़े के मकान में रहने के लिए आए थे। बिना बताए किसी काम को लेकर बाहर गए और अभितक वापस नही आए, अपने कमरे में दो दिनों से कुत्तो को छोड़कर चले गए है, दो दिन बीत गया, कुत्ते भूख से तड़प रहे भौंकने लगे, जिससे पुलिस व ग्रामीणों द्वारा ताला तोड़कर कमरे से बाहर निकाला गया। कमरे को दूसरे ताला से पुन बंद कराया गया।  कमरे से बाहर निकलने के बाद कुत्तों ने चैन की सास ली।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?