बड़ा हादसा टला कर्मनाशा नदी से जुड़ी नहर पर बनी जर्जर पुलिया अचानक टूटी

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 31, 2022
278

By : शाकिर अंसारी

चंदौली : जिले में सोमवार की सुबह बड़ा हादसा टल गया। चकिया कोतवाली क्षेत्र के सरैया गांव के समीप कर्मनाशा नदी से जुड़ी नहर पर बनी जर्जर पुलिया अचानक टूट गई। इस दौरान पुलिया पर खड़े होकर छठ पूजा देख रहे एक दर्जन लोग नीचे पानी में गिर गए। गलीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना के देर बाद  मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया।

चकिया कोतवाली क्षेत्र के सरैया गांव के लोग कर्मनाशा नहर में छठ करते हैं। सोमवार की सुबह जर्जर पुलिया पर खड़े होकर छठ पूजा देख रहे थे। इसमें महिलाएं और छोटे छोटे बच्चे भी थे। अचानक पुल का एक हिस्सा टूट गया। तकरीबन एक दर्जन लोग नहर में गिर पड़े। कुछ देर के लिए वहा  अफरा-तफरी मच गई। पुल गिरने से छोटे छोटे बच्चे भी गिर गए जिससे ग्रामीणों द्वारा बारी बारी बाहर निकालते नजर आए, हालांकि इस दौरान कोई गंभीर रूप से घायल या हताहत नहीं हुआ। नहर में पानी कम था अन्यथा बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था। अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल सुखराम भारती ने बताया कि सरैया में नहर की पुलिया की कुछ ईंटे सरककर गिर र्गइं। इससे पुलिया का एक हिस्सा टूट गया। इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ। शांति पूर्वक पूजा संपन्न हुई।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?