बॉक्सर सोनू पाल का आसाम राइफल में चयन खिलाड़ियों केलिए प्रेरणादायक:नन्दजी

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 28, 2022
163

By : शाकिर अंसारी

चंदौली : नंद बॉक्सिंग अकैडमी से जुड़े एक और खिलाड़ी हनुमानपुर निवासी सोनू पाल की सफलता जनपद चंदौली का नाम गौरवान्वित ने किया। चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला महासचिव व नंद बॉक्सिंग एकेडमी के कोच कुमार नन्दजी ने बताया कि राष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी सोनू पाल का विगत माह आसाम राइफल में चयन हुआ जो नागालैंड में पोस्टिंग होने के बाद 2 दिन के लिए हनुमानपुर स्थित घर आने के बाद चंदौली बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनीता अग्रहरि तथा जिला महासचिव व कोच कुमार नन्दजी ने माल्यार्पण,अंग वस्त्र,स्मृति चिन्ह देकर मिठाई खिला कर स्वागत किया। सोनू पाल ने कहा कि जनपद में एकमात्र बॉक्सिंग अकैडमी नंद बॉक्सिंग अकैडमी जो खिलाड़ियों के लिए एक सही मार्गदर्शन प्रदान करती है जहां खिलाड़ी ईमानदारी व लगन से अभ्यास करेंगे उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी।इस अवसर पर बॉक्सिंग कोषाध्यक्ष प्रताप नारायण चौबे,सुशील अग्रहरि,राहिल इमाम उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?