अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी चंदन का हुआ सम्मान

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 23, 2022
196

By : शाकिर अंसारी 

पीडीडयू नगर : (चंदौली) पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के नन्द बॉक्सिंग अकैडमी में स्पोर्ट्स एसोसिएशन चंदौली द्वारा दुल्हीपुर करवत निवासी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी चंदन यादव का स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया जो भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए हाल ही में कोलम्बो श्रीलंका में (SAFF) साउथ एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल किया उसके बाद सऊदी अरब में हुआ और २०२३ में होने वाले AFC एशियन गेम्स के लिए क्वालीफ़ाई हुए है। स्पोर्ट एसोसिएशन ऑफ चंदौली व खेल जगत फाउंडेशन के जिला महासचिव कुमार नंदजी तथा चंदन यादव के कोच विवेक सिंह ने बताया कि जनपद में बहुत से प्रतिभाशाली फुटबॉल के खिलाड़ी हैं परंतु प्रशासनिक सुविधाएं की कमी होने के चलते खिलाड़ी हमेशा संघर्ष करते हैं यदि जनपद में उच्च स्तरीय सुविधाएं मिले तो चंदन की तरह बहुत से खिलाड़ी जनपद का नाम  रोशन करेंगे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?