यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में रंगोली कंपटीशन का हुआ आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 22, 2022
139


By : शाकिर अंसारी 

चंदौली : जलाओ दीए पर रहे ध्यान इतना अंधेरा धरा पर कहीं रह न जाए। उक्त पंक्तियों को याद करते हुए  सूर्यमुनि तिवारी, प्रबंधक यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कही तथा समस्त छात्र छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को पटाखों से सावधानी बरतकर त्यौहार मनाने को कहा।

 दीपावली के पूर्व धनतेरस के दिन यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल बबुरी चंदौली में रंगोली कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने विभिन्न विषयों पर रंगोली बनाया जिसमें बच्चों ने विभिन्न विषयों पर रंगोली बनाया जिसमें 9 से 12 तक के लिए पर्यावरण सुरक्षा 6 से 8 तक के लिए प्रकृति एक उपहार तथा  2 से 5 तक के लिए अल्पना विषय रहा प्रधानाचार्य श्री अरविंद मिश्रा ने परिणाम की घोषणा की जिसमें उन्होंने बताया कि कक्षा 9 से 12वी तक में कक्षा 12 के छात्र छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।द्वितीय 9थ ए तथा तृतीय 10th बी रहा कक्षा 6 से 8 तक में प्रथम 6ए प्रथम द्वीतीय 6बी तथा तृतीय 7 बी रहा ।प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों के रचनाओं की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि दीपावली प्रकाश का पर्व है अतः इस अवसर पर हमें अपने किसी एक बुराई को समाप्त कर एक अच्छाई ग्रहण करने का संकल्प लेना चाहिए ।उक्त अवसर पर अंशुमान त्रिपाठी ,आरएन त्रिपाठी ,संतोष सिंह ,हृदय कुमार पांडे,  संगीता सिंह ,शमशेर अहमद , बी मैम ,मंजू केशरी, अभिलाषा, वैभव , अखिलेश तिवारी, नित्यानंद,धनंजय ,चंद्रभान , अमिता पांडे,  इम्तियाज खान इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?