युवक की रहस्यमयी बुखार से हुई मौत, घर में मचा कोहराम, कस्बे वासियों ने लगाया आरोप

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 01, 2022
268

By : योगेन्द्र सिंह 

बरेली : जनपद के फतेहगंज पश्चिमी  कस्बे में रहस्यमयी बुखार से हुई युवक की मौत, घर में मचा कोहराम, कस्बे वासियों ने नगर पंचायत पर साफ सफाई व दवाई का छिड़काव न कराने लगाया आरोप               

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी  में रहस्यमयी बुखार से  युवक की हुई मौत, कस्बे के मोहल्ला माली निवासी अमित मौर्य (उम्र 24 वर्ष) पुत्र वीरेंद्र मौर्य की बीती रात रहस्यमयी बुखार के चलते मौत हो गई, मौत की खबर सुन घर में कोहराम मच गया, जानकारी के अनुसार मृतक अमित मौर्य एक हफ्ते से बुखार की चपेट में था, कुछ दिनों पहले बुखार आने पर कस्बे के डॉक्टरों से दवाई ली, दवाई से फायदा ना मिलने पर मृतक अमित मौर्य के पिता वीरेंद्र मौर्य ने उसे बरेली अस्पताल में भर्ती कराया, डॉक्टरों ने जांच कराने के बाद इलाज शुरू कर दिया, एक-दो दिन तक तो हालत में कुछ सुधार आया, उसके बाद अचानक हालत बिगड़ गई, डॉक्टरों ने अमित को दिल्ली ले जाने की सलाह दी, और डॉक्टरों ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया, मृतक के पिता वीरेंद्र मौर्य तुरंत एंबुलेंस से दिल्ली पहुंचे और अमित को अस्पताल में भर्ती करा दिया, दिल्ली अस्पताल में एक घंटे बाद इलाज के दौरान अमित मौर्य की मौत हो गई, मौत की खबर सुन घर में कोहराम मच गया, मृतक के पिता वीरेंद्र मौर्य ने बताया उनके 5 बच्चे हैं जिस में चार लड़कियों ‌मे अमित सबसे बड़ा था, अभी कुछ दिनों पहले अमित को डॉक्टरों के मुताबिक (वायरल) टाइफाइड बुखार हो गया था, कस्बे में दवाई लेने के बाद कोई फायदा ना मिलने पर उसे बरेली एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां हालत में सुधार ना मिलने पर दिल्ली अस्पताल में भर्ती कराया, वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।                            

मोहल्ले के पड़ोसियों और प्रमुख समाज सेवी विक्रम सिंह परमार ने बताया मीरगंज कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई और मच्छर मार दवाई का छिड़काव ना होने के कारण अभी कुछ दिनों पहले मीरगंज में डेंगू बुखार से प्रधान की मौत हो चुकी है, और कई लोग डेंगू पॉजिटिव पाए गए, उसके बाद मीरगंज नगर पंचायत द्वारा दवाई का छिड़काव कराया गया, फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में बुखार से पीड़ित एक युवक की मौत हुई है, यह कस्वे का पहला मामला है, नगर पंचायत द्वारा अभी तक कस्बे में वायरल बुखार और डेंगू बुखार के चलते ना तो कस्बे में साफ सफाई और ना ही मच्छर मार दवाई का छिड़काव कराया गया है, नगर पंचायत द्वारा  सफाई और दवाई का छिड़काव नहीं किया गया तो वायरल, टाइफाइड और डेंगू बुखार पैर पसार सकते हैं, जिससे छोटे बच्चे व बड़े, और बुजुर्ग लोगों की जान का खतरा हो सकता है,।       

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह दाबा किया जा रहा है कि  संचारी रोग की रोकथाम के लिए जगह-जगह रैली निकालकर लोगों को साफ-सफाई का निर्देश दिया जा रहे है, संक्रमित रोग गंभीर बीमारी से बचाव के लिए जगह-जगह दवाइयों का छिड़काव भी किया जा रहा है मगर बरेली जनपद में यह सब धरा तल पर कुछ नही हो रहा है जिस के परिणाम स्वरूप लोगो की मौतें हो  रही हैं,


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?