जिलाधिकारी ने एसडीओ को जमकर लगाई फटकार

By: Vivek kumar singh
Sep 07, 2024
88

सेवराई /गाजीपुर  : तहसील के सभागार कक्ष में आज शनिवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न गांव से आए फरियादियों के द्वारा प्रार्थना पत्र देते हुए अपने समस्याओं के निस्तारण की फरियाद की गई। एसडीओ बिजली के खिलाफ कई आवेदन पत्र पढ़ने पर जिलाधिकारी ने उन्हें जमकर फटकार लगाई और जल्द से जल्द सभी प्रार्थना पत्रों के निर्धारण का निर्देश दिया। वही भदौरा में संचालित हो रहे अवैध अस्पतालों पर कार्रवाई न होने से सीएमओ को अवैध अस्पतालों पर कार्यवाई के निर्देश दिए।

1- सेवराई गांव निवासी किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए भदौरा और दिलदारनगर क्षेत्र में चल रहे दर्जनों अवैध अस्पतालों पर करवाई का मांग किया। बताया कि भदौरा और दिलदारनगर क्षेत्र में अवैध अस्पतालों की भरमार हो गई है जो बिना पंजीकरण करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारी कर्मचारियों से मिली भगत कर संचालित हो रहे हैं। हाल ही के दिनों में करीब तीन मरीजों की झोलाछाप चिकित्सकों के द्वारा इलाज कर मौत भी हो चुकी है।

 2- रेवतीपुर पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुकेश राय के द्वारा जिलाधिकारी महोदय को पत्र सौंपते हुए खेल मैदान बनाने की मांग की गई। बताया कि गाटा संख्या 1290 एवं 1286 रकबा लगभग तीन बीघा ग्राम सभा की नवीन परती में दर्ज है। ग्रामीणों के द्वारा सहमति जताते हुए नवीन प्रति पर खेल मैदान बनाने का निर्णय लिया गया है।

3- सेवराई गांव निवासी हंसलाल पासवान के द्वारा ग्राम सभा सेवराई के नालों पर ढक्कन लगाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। बताया कि ओडीएफ प्लस गांव होने के बावजूद नाली नालों पर कोई ढक्कन नहीं है जिससे पशु व लोग आएदिन गिरकर घायल हो जा रहे हैं। संजय गुप्ता के द्वारा बाजार में सफाई के लिए आवेदन दिया गया है दिए गए आवेदन में बताया कि कई महीनो से बाजार में साफ सफाई नहीं हुई जिससे हर जगह कूड़ा करकट फैल गया है और संक्रामक बीमारियों के फैलने का हमेशा बढ़ गया है।

 4- ग्राम सभा गोड़सरा के अरुण ने प्रार्थना पत्र देते हुए ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की मांग की है। बताया कि कई साल से ट्रांसफार्मर वृद्धि के लिए प्रार्थना पत्र दे रहे हैं। लेकिन संबंधित एसडीओ, जेई, के एक्सईएन के द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?