डीडीयू जंक्शन पर चला फोर्ट्रेस टिकट चेकिंग अभियान

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 27, 2022
175


By : शाकिर अंसारी 

डीडीयू : (चंदौली )पूर्व मध्य रेल का पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) उचित टिकट/प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर निरंतर सजग व कार्यरत है। इस संबंध में बिना टिकट/उचित प्राधिकार के रेल यात्रा करने के विरुद्ध डीडीयू मंडल में निरंतर टिकट चेकिंग कार्य सघनतापूर्वक कराया जा रहा है। 

इसी क्रम में आज दिनांक 27.09.2022, मंगलवार को मंडल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू जंक्शन) पर विशेष टिकट चेकिंग दस्ता तैनात कर फोर्ट्रेस (किलेबंदी कर) टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान शाम 18:30 बजे तक बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले 459 व्यक्ति पकड़े गए जिनसे जुर्माने के रूप में लगभग 02 लाख 80 हज़ार रुपए के राजस्व की प्राप्ति हुई। इस विशेष अभियान में टिकट चेकिंग में लगभग 40 रेल अधिकारी व कर्मचारी तथा साथ में लगभग 22 आरपीएफ कर्मी शामिल रहे। इस तरह के टिकट चेकिंग अभियान मंडल में आगे भी जारी रहेंगे।

इस टिकट चेकिंग अभियान के परिणामस्वरूप डीडीयू जंक्शन के टिकट काउंटरो पर बढ़ी हुई भीड़ देखी गयी और टिकटों की बिक्री भी सामान्य से अधिक रही।यात्रियों से अनुरोध है कि बिना टिकट कभी भी रेल यात्रा न करें। यह दंडनीय है। सदैव रेल टिकट लेकर उचित श्रेणी में ही रेल यात्रा करें।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?