प्रदीप व खुशबू नेशनल गेम्स में होंगे रेफरी

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 27, 2022
160

By : शाकिर अंसारी 

चंदौली : 28 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक गुजरात के गांधीनगर में होने वाले नेशनल गेम्स में कुंडा खुर्द चंदौली निवासी प्रदीप यादव व खुशबू यादव का चयन रेफरी केलिए किया गया गया। स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली तथा खेलजगत फाउंडेशन के जिला महासचिव कुमार नन्दजी बताया कि नेशनल गेम्स केलिए चयनित दोनों पदाधिकारी पति-पत्नी है प्रदीप यादव चंदौली वेटलिफ्टिंग संघ के सचिव है तो खुशबू यादव वेटलिफ्टिंग के राष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुकी है। इनके चयन से चंदौली  वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रामकृपाल यादव एवं सभी खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?