आईजी ने मुगलसराय नगर में किया भ्रमण

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 24, 2022
199


डिवाइटर के कट को बंद करने, रेलवे स्टेशन के लिए अलग-अलग गेट से एंट्री और एग्जिट के साथ ही मार्ग के चौड़ीकरण की योजना बनाई गई।

By : शाकिर अंसारी 

चंदौली : आईजी सत्यनारायण ने शनिवार को मुगलसराय नगर का भ्रमण किया। इस दौरान नगर में लगने वाले जाम की समस्या को लेकर स्थानीय अफसरों संग चर्चा की। इस दौरान जीटी रोड पर बने डिवाइटर के कट को बंद करने, रेलवे स्टेशन के लिए अलग-अलग गेट से एंट्री और एग्जिट के साथ ही मार्ग के चौड़ीकरण की योजना बनी। उन्होंने इस पर जल्द ही अमल करने का भरोसा दिलाया। ताकि जाम की समस्या से निजात मिल सके।आईजी के सत्यनारायण शनिवार की दोपहर मुगलसराय नगर पहुंचे। उन्होंने एसडीएम अविनाश कुमार, सीओ अनिरूद्ध सिंह और रेलवे कमांडेंट के साथ नगर में पैदल भ्रमण किया। इस दौरान अधिकारियों ने जाम से निजात दिलाने के बिंदुओं पर विचार किया। आईजी ने बताया कि नगर को जाम से मुक्त करने की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है। जीटी रोड पर डिवाइडर के कुछ कट बंद करने होंगे। वहीं रेलवे स्टेशन पर अलग-अलग गेट से एंट्री व एग्जिट सुनिश्चित किया जाएगा। वहीं रेलवे पुल के ढलान को भी ठीक कराया जाएगा। कहा कि जीटी रोड के दोनों तरफ दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने रेलिंग बना ली है। इसको हटाकर सड़क का समतलीकरण कराने पर विचार किया जा रहा है। इससे सड़क चौड़ी हो जाएगी और आवागमन में सहूलियत होगी।








Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?