चलती ट्रेन से उतरने के दौरान महिला नीचे गिरी आरपीएफ ने बचाई जान

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 14, 2022
208


चलती ट्रेन से उतरने से महिला गिरी रेलवे सुरक्षा बल  मेरी सहेली टीम द्वारा महिला को सुरक्षित हॉस्पिटल पहुंचाया

By : शाकिर अंसारी 

चंदौली : डीडीयू रेलवे स्टेशन पर आज दिनांक 13.09.2022 को पीएफ 03 पर गाड़ी संख्या 12792 UP (दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस) समय 15/25 बजे आई और समय 15/55 बजे खुली। गाड़ी खुलने के उपरांत एक महिला चलती गाड़ी से उतरने के कारण अपना संतुलन खोकर प्लेटफार्म पर गिर पड़ी। रेलवे सुरक्षा बल डीडीयू पोस्ट के अधिकारी और बल कर्मी साथ मेरी सहेली टीम द्वारा मौके पर पहुंकर त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल महिला को उठाकर सुरक्षित स्थान पर रखा गया। महिला के गिरने से उनके सिर और कमर में चोट आ गई है।  जिसकी सूचना तत्काल एससीएनएल डीडीयू व रेलवे लोको हॉस्पिटल डीडीयू को दी गई।उक्त पीड़ित महिला के पति भी मौके पर पहुंचे जिनका नाम व पता-कन्हैया गिरी, निवासी-मोहम्मद गंज,थाना-मोहम्मदगंज,जिला- पलामू(झारखंड) मो.नं.9801376656,जो बताए कि उक्त घायल महिला उनकी पत्नी सुनीता देवी उम्र 49 वर्ष है,हम दोनो गाड़ी संख्या 03359 UP(बरकाकाना वाराणसी ईएमयू पैसेंजर) से आए थे,हम उक्त पैसेंजर गाड़ी से  मोहम्मदगंज स्टेशन से वाराणसी तक जनरल टिकट संख्या  यू आर एफ  20467560,20467561 के अनुसार यात्रा पर थे,डीडीयू जं के पीएफ 04 पर समय लगभग 15/50 बजे आने के बाद मेरी पत्नी को टॉयलेट आने के कारण वह पीएफ 03 पर खड़ी गाड़ी सं 12792 अप में टॉयलेट करने हेतु चली गई।गाड़ी से उतरने से पहले ही गाड़ी खुलने पर चलती गाड़ी से उतरने के क्रम में मेरी पत्नी के साथ यह घटना घट गई।सूचना पाकर रेलवे लोको हॉस्पिटल के डॉक्टर आर.के.मिश्रा साथ स्टाफ उक्त महिला को प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे उचित इलाज हेतु रेलवे अस्पताल डीडीयू साथ रे.सु.ब. कर्मी द्वार ले जाया गया,जहां अभी महिला इलाजरत है। अग्रिम रिपोर्ट से अवगत कराया जाएगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?