थैंक्स गॉड फ़िल्म को लेकर कायस्थ समाज ने जताया विरोध

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 12, 2022
279

By : मो0 हारून 

जौनपुर : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ इंद्रसेन श्रीवास्तव ने सोमवार को मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि थैंक् गॉड फिल्म के निर्माताओं के द्वारा फिल्म का एक ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसमें अजय देवगन ने भगवान श्री चित्रगुप्त जी का अभिनय किया है। अजय देवगन ने जिस तरह से हमारे भगवान श्री चित्रगुप्त जी की प्रस्तुति एवं अभिव्यक्ति को प्रस्तुत किया है उससे हिंदू समाज आहत हुआ है हम उसे अपमान की श्रेणी में रखते हैं। भगवान श्री चित्रगुप्त को जिस आधुनिक वेशभूषा में प्रस्तुत किया गया है वह हमें स्वीकार नहीं है। 

अजय देवगन द्वारा जिस मजाकिया अंदाज में भगवान चित्रगुप्त की प्रस्तुति की है उसे हम स्वीकार नहीं करते हैं हम उसका विरोध करते हैं।भगवान श्री चित्रगुप्त पृथ्वी पर उपस्थित समस्त प्राणियों के आराध्य देव हैं उनका अपमान हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। इतना ही नहीं फिल्मकार एवं निर्माता जिस तरह हिंदू समाज के देवी देवताओं  की प्रस्तुति फिल्मों में कर रहे हैं वह अशोभनीय है जिसे हमारा समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने निर्णय लिया है कि हम कायस्थ जन इसका विरोध करेंगे और उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराएंगे और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे और पुनरावृत्ति  करने वालों को दंड दिलाएंगे कायस्थ महासभा ने  यह भी निर्णय लिया है हम पूरे देश में इसका विरोध करेंगे। हम आप के माध्यम से सरकार से मांग करते हैं की इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए थैंक गॉड फिल्म से आपत्तिजनक दृश्यों को हटाया जाए अन्यथा हम देश भर में फिल्म का  बहिष्कार करेंगे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?