यूरेका इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में हर्ष के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 05, 2022
358

By : शाकिर अंसारी 

चंदौली : दुल्हीपुर यूरेका इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में हर्ष के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस, जिसमे मैनेजर दानिश परवेज  ने शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने संदेश में कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता हैं, और समाज राष्ट्र का दर्पण है। आज हम समाज की जो सभ्य, सु-संस्कृत, सुव्यवस्थित छवि देख पा रहे हैं, उसका पूरा श्रेय शिक्षकों को ही जाता है।

हमारी हर उपलब्धि, हर विशेषता का उद्गम स्त्रोत पूज्य गुरूजनों के श्रीचरणों से ही है। इसलिए यह आवश्यक हो जाता है कि हम समाज में अपने गुरूजनों को उचित सम्मान और स्थान देने के लिए वचनबद्ध हों।भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान दार्शनिक, शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जिन्होंने अपना पूरा जीवन शिक्षा और शिक्षक जगत को समर्पित कर यह संदेश दिया कि शिक्षक ही शिक्षा और संस्कार के माध्यम से समाज और राष्ट्र के उत्थान का एकमात्र साधन हैं।

अंत में यूरेका स्कूल के प्रिंसिपल राजिया जी ने  राधाकृष्णन को उनकी जयंती के अवसर पर सादर नमन करते हुए समाज को उनके प्रदर्शित मार्ग पर चलने का आह्वान किया और समस्त गुरूजनों को शिक्षक दिवस पर हार्दिक बधाई दी जिसमे स्कूल के छात्र-छात्राएं , तरन्नुम, सलमा, खुश्बू, मनोज, फरहीन, आरिफ, आस्था, नेहा आदि मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?