गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर, पंजाब" में आयोजित "13वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने जीते स्वर्ण, सिल्वर, कास्य पदक

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 01, 2022
391

मुंबई : 26 से 28 अगस्त 2022 तक गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर, पंजाब में आयोजित 13वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 में भाग लेने और पदक जीतने के लिए "अल्टीमेट इंस्टीट्यूट ऑफ मार्शल आर्ट्स" के खिलाड़ियों  बधाई के पत्र है । 

श्री के मार्गदर्शन में हरि ओम सिंह चौहान अल्टीमेट इंस्टीट्यूट ऑफ मार्शल आर्ट्स" के अध्यक्ष और संस्थापक अल्टीमेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मार्शल आर्ट्स के सभी खिलाड़ियों का नेतृत्व करने और जिम्मेदारी लेने में उनकी देखरेख के लिए श्री नूर मोहम्मद खान ,ने जीत हासिल किया । पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है । 

स्वर्ण पदक: रोशन चव्हाण (मॉर्डन कॉलेज) विनोद राठौड़ (डी.एस.ए.)आनिष्का मगर (कीर्ति कॉलेज)शगुन चौहान (गुरुकुल कॉलेज) के खिलाड़ियों ने जीत हासिल करके  मुंबई की  शान बढ़ाया है । 

सिल्वर मेडलिस्ट : खुशी सूर्यवंशी (अंबेडकर कॉलेज चेंबूर, वाहिद अंसारी (अंबेडकर कॉलेज चेंबूर, विवेक सिंह (सनातन कॉलेज चेंबूर),रोनाक चौहान (बीडी शुक्ला स्कूल,

कांस्य पदक :ओमकार बड़े अंबेडकर कॉलेज चेंबूर, सुशील वाकोडे अंबेडकर कॉलेज चेंबूर,ऋतिक कनौजिया (एनजी आचार्य कॉलेजस भी खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?