चेकिंग के दौरान लाखों रुपए मूल्य की अवैध अफीम बरामद, तस्कर युवक-युवती गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 23, 2022
208

By : शाकिर अंसारी

चंदौली : पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से है जहा चेकिंग के दौरान आरपीएफ जीआरपी को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। जब अफीम की खेप के साथ  दो तस्करो को गिरफ्तार किया गया। दोनो तस्कर अफीम की खेप झारखंड से दिल्ली ले जा रहे थे । जीआरपी के अनुसार बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लगभग ₹11 लाख है । जीआरपी ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है ।

जानकारी के अनुसार जीआरपी और आरपीएफ की टीम डीडीयू जंक्शन पर चेकिंग अभियान चला रही थी । तभी प्लेटफार्म संख्या 6 के पश्चिमी छोर पर एक युवक एक युवती संदिग्ध स्थिति में दिखाई दिए । आरपीएफ जीआरपी की टीम ने दोनों से पूछताछ शुरू की और उनके सामान की तलाशी ली तो दोनों के पास एक बैग में 2 किलो 20 ग्राम अफीम बरामद हुई। दोनों से जब पूछताछ की गई तो दोनों ने बताया की अफीम की खेप झारखंड से नई दिल्ली ले जा रहे थे। वहां इसको किसी को सप्लाई करना था । पकड़े गए आरोपी महेंद्र कुमार पांडेय और कुमारी पार्वती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है ।

इस संबंध में जीआरपी डीडीयू प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 6 के पश्चिमी छोर से एक युवक और एक युवती को 2 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है । बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत लगभग ₹11 लाख है । इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया उनको जेल भेजा जा रहा है ।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?