मनोज कोठारी के पनवेल महानगर उपशहर अध्यक्ष (कामोठे) के पद का नियुक्ति पर कार्यकताओ मे खुशी की लहर

By: rajaram
Aug 22, 2022
270

पनवेल : मनसे के पद पर मनोज कोठारी ने कमोठे शहर अध्यक्ष के पद पर मे कई सालो से अपना योगदान किया है जिसके कारण मनसे कार्यकर्ताओ मे पूरी तरह से मनोज कोठारी के लिए चाहत है उन्हे मनसे मे कार्यकताओ मे मनोज कोठारी ने मनसे पार्टी की तरफ से नगर सेवक का चुनाव भी लड़ा चुके है । जिसके कारण शहर मे काफी नाम भी है । इस लिए मनसे अध्यक्ष राज साहब ठाकरे के आदेश पर पनवेल महानगर अध्यक्ष योगेशजी चिले  के मार्गदर्शन से समाजकार्या चाहने वाले व्यक्तिमत्त्व मनोज शांतीलाल कोठारी का पनवेल महानगर उपशहर अध्यक्ष (कामोठे) पद नियुक्ती किया गया है । 


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?