To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
मुंबई : मानखुर्द यातायात विभाग ने पकड़ा चोरी का ट्रक एक महीने म्हाड पुलिस थाने से हुई चोरी थी आप को बता दे की मानखुर्द यातायात विभाग के अधिकारियों ने रात के वक्त वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक आती दिखाई दिया जिसको यातायात पुलिस हाथ देकर रुकने का प्रयास किया तो चालक ने ट्रक नहीं रोक कर भागने का प्रयास किया ।
जिसके लिए पुलिस ने वाहन का पीछा कर ट्रक को रुकवाया तो चालक भागने की कोशिस करने लगा । पुलिस को शक हुआ की वाहन चोरी का तो नहीं है । तो पुलिस ने चालन मशीन पर वाहन का नंबर डाल कर चेकिंग किया तो ट्रक मालिक का पता चला की मालिक म्हाड का है । मालिक को संपर्क किया गया ने मालिक ने बताया की मेरी गाड़ी एक महीने पहिले ही चोरी हो गई है जिसका चोरी का मामला म्हाड पुलिस थाने मे दर्ज है । उसके बाद यातायात पुलिस निरीक्षक ने म्हाड पोलिस थाने के अधिकरियों से संपर्क किया ।
अधिकारियों ने बताया की चोरो का मामला दर्ज है इस गाड़ी को भिवंडी पुलिस थाने मे भी छिनौती किया है। गाड़ी को पुलिस अधिकारी तलाश कर रहे है । फिर यातायात विभाग अधिकरियों ने भिवंडी पुलिस अधिकार्यों को पूरी घटना की जानकारी दिया और बोला की आप पुलिस थाने दर्ज मामले की पेपर लेकर आयो और गाड़ी और गाड़ी चालक को लेकर जाओ । सुचना देने के बाद भिवंडी पुलिस अधिकारी मानखुर्द यातायात विभाग के पुलिस अधिकारी बलीराम धास से मिलकर पूरा मामले की जानकारी दिया और गाड़ी व चालक को भिवंडी पुलिस थाने लेकर रवाना होगाए । आप को बता दे की एक महीने पहले चोरी की गाड़ी को आरोपियों ने खुले आम कानून को ताख पर रख कर अपराध को अंजाम दे रहे थे ।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers