अधिकार अपराध समाधान ने पुलिस अधिकारीयों को कर्मवीर योद्धा अवार्ड देकर सम्मानित किया

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 16, 2022
200

By : आरती

दिल्ली : अधिकार अपराध समाधान द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधिकारीयों को कर्मवीर योद्धा अवार्ड  देकर  सम्मानित किया गया।

अधिकार अपराध समाधान "आजादी का अमृत महोत्सव" स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  दिल्ली पुलिस के  लाजपत नगर के पुलिस अधीक्षक और थानाध्यक्ष जो अधिकार अपराध समाधान अन्याय को खत्म करने का  पूर्ण रूप से अधिकारी और पदाधिकारी जो समाज कल्याण में अधीकार अपराध समाधान में सहयोग कर रहे हैं । उनको  अधिकार अपराध समाधान कि तरफ से योद्धा अवार्ड से सम्मानित किया गया। अधिकार अपराध समाधान द्वारा यह कार्यक्रम 15 अगस्त से  30 अगस्त तक आयोजन किया जाएगा। अधिकार अपराध समाधान की राष्ट्रीय अध्यक्ष आरती ने बताया की उनके सराहनीय कार्यों के लिए योद्धा अवार्ड प्रदान किया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?